मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वर्ष 2027 में बिलासपुर पहुंचेगी रेल : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला, 24 मार्च (हप्र) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इसके गठन के दिन से ही वित्तीय तौर पर सक्षम राज्य नहीं है। ऐसे में प्रदेश और एयरपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्टों का निर्माण केंद्र सरकार को करना...
Advertisement

शिमला, 24 मार्च (हप्र)

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इसके गठन के दिन से ही वित्तीय तौर पर सक्षम राज्य नहीं है। ऐसे में प्रदेश और एयरपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्टों का निर्माण केंद्र सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल इस मामले में अपवाद नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार ने इस बजट में बिहार में तीन हवाई अड्डे केंद्र के खर्च पर बनाने का ऐलान किया है। वे सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक त्रिलोक जम्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे।

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 63.1 किमी लंबी भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे प्रोजेक्ट को राज्य सरकार वर्ष 2027 तक पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा कि 6753 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट पर अब तक 5000 करोड़ रुपए से अधिक का बजट खर्च किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के लिए केंद्र से जो भी पैसा आएगा, वह ट्रेजरी में जमा होगा और वहां से खर्च किया जाएगा, जिसे इसकी जरूरत होगी, उसे पैसा जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का काम रुकने नहीं देंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भानुपल्ली- बिलासपुर- बैरी रेललाइन लेह तक जानी है और रणनीतिक महत्व की रेललाइन है। ऐसे में बिलासपुर से आगे इस रेललाइन का सारा खर्च केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस रेललाइन को बैरी तक बनाने के पक्ष में है, लेकिन इसका सीधा फायदा बरमाणा और बाघा में स्थित अदानी की सीमेंट फैक्ट्रियों को होगा। इसलिए अदानी को भी इस रेललाइन में सहयोग करना चाहिए।

Advertisement
Show comments