मंडी (निस) :
हिमाचल पथ परिवहन निगम के पीस मील कर्मचारियों ने अनुबंध की मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। प्रदेशभर के कर्मचारियों ने टूल डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। पीस मिल कर्मचारी मंच मंडी के अध्यक्ष रजत रावत ने कहा कि परिवहन मंत्री ने पीस मिल कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया था और दो सप्ताह के भीतर पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने का आश्वासन दिया था और इसके बाद पीस मील कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। लेकिन निगम प्रबंधन और परिवहन मंत्री द्वारा पीस मील कर्मचारियों के साथ झूठे वादे को पूरा नहीं कर पाई है।