शिमला, 9 सितंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज राज्य के सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों में कोरोना से एक-एक मौत हुई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 61 हो गया है। इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 316 नए मामलों की पुष्टि हुई। प्रदेश में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एक दिन में 300 के पार पहुंचा है। आज सर्वाधिक 69 कोरोना पॉजिटिव मामले सोलन जिले में सामने आए। ऊना में 49, चंबा में 48, सिरमौर में 40, कांगड़ा में 36, हमीरपुर में 28, शिमला में 19, बिलासपुर में 15, कुल्लू में 7, मंडी में 4 और किन्नौर में एक ताजा कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 8000 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 8147 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2487 सक्रिय हैं। राज्य में आज 142 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 5586 हो गया है। प्रदेश में आज 2903 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। राज्य में अभी तक 235624 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।