कार हादसे में तीन की मौत
शिमला (हप्र) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में आज देर शाम एक सड़क हादसे में रोनहाट कॉलेज के एक प्रोफेसर व छात्रा के अलावा कार चालक की मौत हो गई। हादसा लाणी बोहराड़ मार्ग पर जासवी कैंची...
Advertisement
शिमला (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में आज देर शाम एक सड़क हादसे में रोनहाट कॉलेज के एक प्रोफेसर व छात्रा के अलावा कार चालक की मौत हो गई। हादसा लाणी बोहराड़ मार्ग पर जासवी कैंची मोड़ पर हुआ। अनियंत्रित कार गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में रोनहाट महाविद्यालय में तैनात 47 वर्षीय प्रोफेसर रमेश भारद्वाज, 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा साक्षी भारद्वाज व 38 वर्षीय जयराम की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement