बीबीएन, 27 अगस्त (निस)
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिनके सिर पर छत नहीं रही, हर उस प्रभावित को घर मिलना चाहिए। घर के साथ साथ जिन लोगों की जमीनें भी नहीं रहीं, उन्हें जमीन दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो परिवार बेघर हुआ है उसको उसका मकान तथा उसकी अजीविका कमाने वाली जितनी भी भूमि बह गई है या खेती के लायक नहीं रही है उस जमीन को दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। केंद्र सरकार से हिमाचल को जो भी मदद आई है, उसे हर प्रभावित तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार जो तबाही हुई है ऐसी तबाही कभी नहीं देखी। इस तबाही से हुए नुकसान की भरपाई कोई सरकार नहीं कर सकती। डेढ़ महीने से पूरे प्रदेश का दौरा करते हुए रूह कांप जाती है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार को दून हल्के के गांव साईं में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने साईं के लोगों को ढांढस बंधाया। इस दौरान पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने दून हल्के की प्रभावित 7 पंचायतों में हुए नुकसान से नेता प्रतिपक्ष को अवगत करवाया।