रामपुर बुशहर (निस)
रामपुर बुशहर उपमंडल की दूर दराज स्थित ग्राम पंचायत काशापाट के काशा गांव में स्थित विष्णु मंदिर में गत रात्रि अज्ञात चोर सेंध लगाकर मंदिर के कठार में रखी नगदी समेत सोने-चांदी के लाखों रुपए मूल्य के आभूषण ले उड़े। ग्राम पंचायत काशापाट के उपप्रधान पन्ना लाल कश्मीरी ने चोरी की इस वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि चोर मंदिर में सैंध लगाकर हज़ारों रुपयों की नगदी समेत तीन चांदी के छत्र,11 सोने की तीलियां, दो सोने के कोके,17 चांदी के सिक्कों समेत कई बहुमूल्य आभूषण ले उड़े। उन्होंने बताया कि इन दिनों काशापाट में चल रही प्रतिष्ठा के कार्य के चलते सभी ग्रामीण व्यस्त थे तथा चोर इसी का फायदा उठा ले गये। पुलिस ने ममला दर्ज़ करके आगामी जांच शुरू कर दी है।