हमीरपुर, 5 मई (निस)
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने व राहत पहुंचाने के लिए शीघ्र ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर निजी प्रयासों से मास्क, पीपीई किट व मेडिकल उपकरण प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों को उपलब्ध कराने जा रहे हैं, जिससे कोरोना वारियर्स व कोरोना मरीजों को मेडिकल उपकरणों की कमी न आने पाये। ठाकुर ने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में केंद्र व राज्य सरकारें पूरी जिम्मेदारी के साथ इससे राहत व बचाव के सारे उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार हिमाचल वासियों को इस वैश्विक आपदा से राहत पहुंचाने व इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाये है।