मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डाइट में 50 दिव्यांग बच्चों की थैरेपी

नाहन (निस) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में आयोजित थैरेप्युटिक कैंप का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन 50 दिव्यांग बच्चों की थैरेपी की गई। जिला शिक्षा उपनिदेशक (क्वालिटी) एवं जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता ने कैंप...
नाहन में आयोजित कैंप के समापन पर दिव्यांग बच्चों के साथ अधिकारीगण, डाइट का स्टाफ और अभिभावक मौजूद। -निस
Advertisement

नाहन (निस)

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में आयोजित थैरेप्युटिक कैंप का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन 50 दिव्यांग बच्चों की थैरेपी की गई। जिला शिक्षा उपनिदेशक (क्वालिटी) एवं जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता ने कैंप के समापन अवसर पर कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, जिसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस अवसर पर जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) डॉ. हिमेंद्र बाली ने समावेशी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे भी प्रतिभाशाली होते हैं और उन्हें समान अवसर मिलने चाहिए। जिला समन्वयक आईईडी शिवानी थापा और आईडीएसएस डॉ. मुनेश शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा सिरमौर द्वारा आयोजित इस कैंप में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के थैरेपिस्ट रॉकी चौधरी, आस्था स्कूल के नजिफ अहमद और आईजीएमसी शिमला की अंकिता ने बच्चों को थैरेपी दी। समापन समारोह में जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक) राजीव ठाकुर, वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा, प्रवक्ता पूनम गुप्ता, नीतू तोमर, सुषमा ठाकुर, भारती और विवेकानंद सहित अन्य अधिकारी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments