युवक ने फंदा लगाकर दी जान
हमीरपुर (निस) : भोरंज उपमंडल की पपलाह पंचायत के कोट रसेहडवां गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब परिवार सहित किराए के मकान में रह रहे 20 वर्षीय युवक सम्मी कुमार ने सीढियों की रेलिंग से फंदा लगाकर अपनी...
Advertisement
हमीरपुर (निस) : भोरंज उपमंडल की पपलाह पंचायत के कोट रसेहडवां गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब परिवार सहित किराए के मकान में रह रहे 20 वर्षीय युवक सम्मी कुमार ने सीढियों की रेलिंग से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सम्मी कुमार अपनी मां उमा देवी के साथ पिछले 15 सालों से कोट रसेहडवां गांव में रह रहा था। गत मध्य रात्रि सम्मी कुमार ने नबार रस्सी को सीढ़ियों से बांध कर फंदा लगा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पपलाह पंचायत प्रधान अंकुश सैनी घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना भोरंज थाना को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच की शव को कब्जे में ले लिया। मृतक ने अपने गले व बाजू को ब्लेड जैसे तेजधार से भी काटा था। फंदा लगाने से पहले उसने अपनी बहन व दो अन्य दोस्तों की भी मोबाइल फोन किया।
Advertisement
Advertisement