युवक ने फंदा लगा कर दे दी जान
संगरूर , 18 अप्रैल (निस) भवानीगढ़ के निकटवर्ती गांव झनेड़ी में बीती रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज...
संगरूर , 18 अप्रैल (निस)
भवानीगढ़ के निकटवर्ती गांव झनेड़ी में बीती रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भवानीगढ़ थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह ने बताया कि मृतक कं पिता गुरदीप सिंह ने बताया कि उसके बेटे नरिंदर सिंह (25) जो कि अविवाहित था, ने बीती रात घर के एक कमरे की छत पर लगे हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कोई उसके बेटे को परेशान कर रहा था। इससे उसने यह कठोर कदम उठाया।
एसएचओ गुरनाम सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रमुख ने बताया कि मृतक युवक के पिता गुरदीप सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके बेटे नरिंदर सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

