मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिक्षक संघ ने निदेशक को हटाने की मांग उठाई

एचपीयू में वित्तीय संकट
Advertisement

शिमला, 4 मई (हप्र)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ का आरोप है कि निदेशक की असंवेदनशीलता और प्रशासनिक अक्षमता के कारण विश्वविद्यालय कर्मचारियों का वेतन अटका हुआ है।

Advertisement

शिक्षक संघ का कहना है कि बजट जारी होने के बावजूद निदेशक कार्यालय वेतन भुगतान से संबंधित फाइलों को बार-बार लटका रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की कई बार की अपील के बावजूद समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। संघ ने निदेशक को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। इसके साथ ही संघ ने सरकार से एचपीयू को पूर्व प्रथा के अनुसार बजट आवंटन सुनिश्चित करने और विश्वविद्यालय का वार्षिक बजट बढ़ाने की अपील की है। संघ ने छात्रों और जनता पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने की नौकरशाही नीति पर भी चिंता जताई और इसे अव्यवहारिक बताया। शिक्षक संघ ने मांग की है कि ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए और विश्वविद्यालय की कार्य संस्कृति, शैक्षणिक माहौल और शोध पर असर डालने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए।

Advertisement
Show comments