ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समयबद्ध, संतोषजनक न्याय प्रदान करना ही न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य : चीफ जस्टिस

सोलन, 27 मई (निस) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने कहा कि पीड़ित को समयबद्ध एवं संतोषजनक न्याय प्रदान करना ही न्याय पालिका का मुख्य उद्देश्य है। चीफ जस्टिस आज सोलन के अर्की में नवनिर्मित न्यायिक...
Advertisement

सोलन, 27 मई (निस)

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने कहा कि पीड़ित को समयबद्ध एवं संतोषजनक न्याय प्रदान करना ही न्याय पालिका का मुख्य उद्देश्य है। चीफ जस्टिस आज सोलन के अर्की में नवनिर्मित न्यायिक परिसर का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। इस न्यायिक परिसर के निर्माण पर लगभग 11.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। जस्टिस संधावालिया ने कहा कि मामलों का समय पर निपटारा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समयबद्ध न्याय प्रदान करने में न्यायपालिका की सहायता करें। चीफ जस्टिस ने कहा कि न्याय तक सभी की पहुंच मूलभूत है और इस दिशा में बेहतर अधोसंरचना सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि अर्की में नवनिर्मित न्यायिक परिसर न्याय पानों वालों और न्याय प्रदान करने वालों के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने आशा जताई कि यहां न्याय के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं एवं अधोसंरचना उपलब्ध होगी। उन्होंने न्यायिक अधोसंरचना के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अजय मोहन गोयल ने इस अवसर पर कहा कि न्याय तक सभी की पहुंच सरल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन डॉ. अरविंद मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement