एमएसएमई सेक्टर को रोजगारोन्मुखी बनाना लक्ष्य : प्रकाश जी भाई : The Dainik Tribune

एमएसएमई सेक्टर को रोजगारोन्मुखी बनाना लक्ष्य : प्रकाश जी भाई

एमएसएमई सेक्टर को रोजगारोन्मुखी बनाना लक्ष्य : प्रकाश जी भाई

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश जी भाई का बद्दी पहुंचने पर स्वागत करते एलयूबी के पदाधिकारी। -निस

बीबीएन, 17 मार्च (निस)

हिमाचल प्रवास पर निकले देश के सबसे बड़े लघु एवं सूक्ष्म उद्योग संगठन (एमएसएमई) लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश जी भाई एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहुंचे। उनके बद्दी पहुंचने पर लघु उद्योग भारती की हिमाचल इकाई व बरोटीवाला चैप्टर ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों व लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रकाश जी भाई ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिए अथक प्रयासों की जरूरत है। गुणवत्ता भारत के लोगों में डीएनए में है जिसके चलते आज विश्व की मल्टीनेशनल कंपनियों, साइंस, स्पेस, चिकित्सा के क्षेत्र में भारतीय अग्रणी पंक्ति में हैं। हमें अपने एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करके रोजगारोन्मुखी बनाना है। लघु उद्योग भारती के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष हरबंस पटियाल और बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान ने संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के हिमाचल प्रभारी विक्रम विंदल, प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल, महामंत्री संजीव शर्मा, बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान, उपाध्यक्ष सोमनाथ पाल, महासचिव पीयूष, कोषाध्यक्ष हमीश मग्गू, आशीष अग्रवाल समेत लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र