Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब : अनुराग ठाकुर

पहलगाम हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हमीरपुर में सोमवार को पहलगाम हमले के विरोध में जिलाधीश अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता।-निस
Advertisement
हमीरपुर, 5 मई (निस)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा ने जिला मुख्यालय के गांधी चौक में प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगवाई में विरोध रैली निकाली गई और जिलाधीश अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक आशीष शर्मा, आईडी लखनपाल, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, विजय अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हरीश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष देस राज, अनिल ठाकुर, पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय रिंटू, अजय शर्मा, होशियार चंद व पुरुशोतम चंद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का घिनौना चेहरा है। सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा आतंकियों से और उन्हें शरण व समर्थन देने वालों से भी। उन्होंने कहा कि जब-जब देश की शांति और मानवता पर हमला हुआ है, भारत ने एकजुट होकर सशक्त जवाब दिया है और यही मोदी सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। अनुराग ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 से चला आ रहा सिंधु जल समझौता समाप्त कर दिया है। साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर को तुरंत बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया। यह सभी कदम आतंकवाद को समर्थन देने वाले देश के खिलाफ भारत की स्पष्ट और कड़ी नीति को दर्शाते हैं।

Advertisement

नाहन में रोष रैली

नाहन (निस) : पहलगाम नरसंहार के विरोध में सोमवार को सिरमौर भाजपा ने नाहन में रोष रैली निकाली। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से डीसी आफिस तक रैली निकालने के बाद डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा के माध्यम से भाजपा ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रदेश में वैध और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना पड़ोसी मुल्क को इस कायराना हरकत का जल्द ही मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस मौके पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित अन्य भाजपा नेता व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×