शिमला, 24 अप्रैल (निस)
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में आज टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में टेलीमेडिसिन केंद्र का शुभारंभ किया। थाना कलां में टेलीमेडिसिन केंद्र शुरू होने से क्षेत्र की 30 हजार आबादी को लाभ होगा, जहां पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह मरीजों को मिलेगी, जिससे उन्हें चंडीगढ़ व होशियारपुर आदि जाने से निजात मिलेगी। फोलो-अप के लिए भी बाहर के राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने ऊना जिला के थानाकलां के अलावा मण्डी जिला के थुनाग और हमीरपुर जिला के अवाहदेवी में भी टेलीमेडिसिन केन्द्रों का वर्चुअली शुभारंभ किया। वहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवाओं से दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को अपने घर द्वार के नजदीक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। टेलीमेडिसन केंद्र शुरू होने पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह सुविधा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है।
पंचायत समिति देहरा पुरस्कृत
धर्मशाला (निस) : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कांगड़ा के तहत पंचायत समिति देहरा को वर्ष 2019-20 के लिये राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार ‘दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार’ से नवाजा गया। विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत घोडपीठ को नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार व दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया। एडीसी द्वारा अध्यक्ष पंचायत समिति देहरा अर्चना कुमारी, पंचायत समिति सचिव ओंकार सिंह तथा प्रधान मंजू देवी व पंचायत सचिव अमित जसरोटिया को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
अवाहदेवी में भी वर्चुअल रूप से शुभारंभ
हमीरपुर (निस) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से शनिवार को जिला के अवाहदेवी में टेलीमेडिसिन केंद्रों का वर्चुअली शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। राज्य में बिस्तरों व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है।