शिमला (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला में हो रहे क्रिकेट विश्वकप के मैच देखेंगे। एचपीएस के निदेशक सुरेंद्र ठाकुर व उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने आज उन्हें धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट मैच देखने का निमंत्रण दिया। निमंत्रण आईपीएल व एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण धूमल की तरफ से भेजा गया था। अरूण धूमल ने निमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री को सुक्खू भाई करके संबोधित किया है। मुख्यमंत्री ने एचपीसीए के दोनों पदाधिकारियों से कहा कि वह मैच देखने के लिए अवश्य समय निकालेंगे। धर्मशाला में विश्व कप के 5 मैच होने हैं। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व रणजी ट्राफी क्रिकेटर रह चुके संजय अवस्थी भी मौजूद थे।