ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सुक्खू सरकार ने व्यवस्था का बनाया मजाक : जयराम ठाकुर

शिमला, 3 मई (हप्र)नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था का ही मजाक बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को शिमला में कहा कि सरकार शराब बेचने के...
Advertisement
शिमला, 3 मई (हप्र)नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था का ही मजाक बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को शिमला में कहा कि सरकार शराब बेचने के लिए नगर निगम शिमला और अन्य निगमों को बाध्य कर रही है। नगर निगम शिमला में ही सरकार ने एक जेई, सात इंसपेक्टर, 18 होमगार्ड और 20 से ज्यादा कर्मचारियों की डयूटी शराब बेचने में लगा दी है, जिस कारण ऑफिस में काम करने वाला कोई नहीं रह गया है और लोग बिना काम करवाए मायूस होकर लौट रहे हैं।

जयराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को वेतन के लिए धरने देने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का काम पढ़ाना है वह अपने वेतन के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से आग्रह किया है कि वे व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर व्यवस्थाओं का पतन न करें। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल कांग्रेस की कुनीतियों का सबसे बड़ा शिकार बना है। उन्होंने शिमला में कहा कि भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश का केंद्र बन रहा था, लेकिन अब उद्योगपति हिमाचल से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं और सरकार मंदिरों पर टैक्स लगाकर श्रद्धालुओं की आस्था पर हमले कर रही है।

Advertisement

 

Advertisement