मंडी, 26 नवंबर (निस)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला संयोजिका अंजना कुमारी ने कहा कि आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर कृषि व बागवानी विवि सहित छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर एक निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। इन मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेशभर के अंदर एक जन आंदोलन खड़ा करेगी। वर्तमान परिदृश्य की तो कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के अंदर बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस स्थिति के अंदर प्रदेश सरकार सकारात्मक कदम उठाए, ताकि बेरोजगारी की समस्या से निजात मिल सके। मीडिया से बात करते हुए अंजना ने कहा कि हिमाचल सरकार तीन साल में विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा करने में हर मोर्चे पर विफल रही है।