प्रदेश के खिलाड़ियों को नादौन में मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं : सुनील शर्मा
बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार कर रही है। नादौन में लगभग 110 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जहां खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की डाइट मनी और पुरस्कार राशि में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है, ताकि हर युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता हमीरपुर की धाविका मनीषा और उनके परिवार को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मनीषा जैसी खिलाड़ी राज्य की प्रेरणा हैं। प्रतियोगिता की पहली स्पर्धा में हमीरपुर के आर्यन और बिलासपुर की सविता ने स्वर्ण पदक जीते। कार्यक्रम में अजय शर्मा, सुमन भारती और पंकज लखनपाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
