रामपुर बुशहर (निस) :
बहुजन समाज पार्टी, हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक 21 अगस्त को बसपा प्रदेश कार्यालय ऊना में होगी। बसपा के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार हवाल ने बताया कि इस बैठक में पूर्व राज्यसभा सदस्य व प्रभारी बसपा राजा राम बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रणधीर सिंह बेनीवाल प्रभारी हिमाचल प्रदेश, सुमरत सिंह प्रभारी हिमाचल प्रदेश, दयाचंद प्रभारी हिमाचल प्रदेश, कांशी राम प्रभारी हिमाचल प्रदेश और विजय नायर प्रभारी हिमाचल प्रदेश विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष बसपा हिमाचल प्रदेश द्वारा की जाएगी।