हिमाचल में तकनीकी शिक्षा में शुरू होंगे प्रतिष्ठित शिक्षकों के लिये राज्य पुरस्कार
शिमला, 4 अप्रैल (हप्र)हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए राज्य पुरस्कार योजना आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की है। यह योजना तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान,...
Advertisement
शिमला, 4 अप्रैल (हप्र)हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए राज्य पुरस्कार योजना आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की है। यह योजना तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान, विशिष्ट सेवाओं, नवाचार और कार्य समर्पण को सराहते हुए उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से आरभ्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 6 श्रेणियों में कुल 10 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें आईटीआई के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, रिसर्च एक्सीलेंस एंड इनोवेशन अवार्ड और इंडस्ट्री कोलैबोरेशन अवार्ड के लिए दो-दो पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए एक-एक पुरस्कार शामिल है। यह पुरस्कार हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार के लिए पात्रता शैक्षणिक नवाचार, औद्योगिक सहयोग, पेटेंट फाइयलिंग या छात्र प्लेसमेंट में से किसी एक क्षेत्र में भी विशेष योगदान अनिवार्य होगा। यह पुरस्कार किसी भी शिक्षक को उनके पूरे सेवाकाल के दौरान केवल एक बार ही दिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement