Sports News: हिमाचल प्रदेश जूनियर खो-खो चैंपियनशिप में हमीरपुर का दबदबा
Sports News: लड़कों और लड़कियों की 12वीं हिमाचल प्रदेश राज्य जूनियर खो-खो चैंपियनशिप बिलासपुर के जुखाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई। दो दिनों के उत्साहपूर्ण खेल के बाद, हमीरपुर ने लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों के खिताब जीतकर दोहरा चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ द्वारा भारतीय खो-खो महासंघ के सहयोग से किया गया।
लड़कियों के फाइनल में, हमीरपुर ने मंडी को 12-7 के स्कोर से हराकर पाँच अंकों से जीत हासिल की, जबकि लड़कों के एक करीबी मुकाबले में, हमीरपुर ने सिरमौर को 10-9 से हराकर एक अंक और एक पारी से जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, कुल्लू और हमीरपुर की टीमों ने लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में टीमों को मैदान में उतारा जो राज्य भर में युवाओं के बीच खो-खो की बढ़ती पहुँच को दर्शाता है। चैंपियनशिप का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सचिव सतदेव शर्मा ने किया।
चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विकास ठाकुर ने की और विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए संघ के प्रयासों की सराहना की। हमीरपुर के राहुल को लड़कों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि हमीरपुर की ही कृतिका राणा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।
