धर्मशाला (निस) :
पंजाब में आप की बड़ी जीत के बाद हिमाचल में भी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को लेकर आप में शामिल होने को लेकर अब सोशल मीडिया में कई तरह की अटकलों को हवा दी जा रही है। रविवार को भी सोशल मीडिया पर कांगड़ा जिला के पांच कांग्रेस नेताओं को लेकर भी कुछ इसी तरह के मीम बनाकर वायरल किये जाने से कांग्रेस खेमे सहित आम लोगों में खासी चर्चा रही। सोशल मीडिया में बनाई गई इस मीम में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित पूर्व संसदीय सचिव रहे जगजीवन पाल, पूर्व विधायक यादवेंद्र गोमा, विधायक पवन काजल और पूर्व विधायक संजय रतन को पीली पगड़ी पहनाकर उनकी आप में जाने की अफवाहों को हवा दी गई है। हालांकि जैसे ही इन नेताओं को भनक लगी तो उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए इनका खंडन कर इसे एक राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा का कहना है कि यह उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम सैल में शिकायत दी गई है। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता संजय रतन का कहना है कि वह जन्म से ही कांग्रेसी हैं और कांग्रेसी ही रहेंगे। कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष यादविंद्र गोमा ने कहा कि वह कांग्रेसी थे, हैं और रहेंगे।