धर्मशाला, 14 सितंबर (निस)
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मंगलवार को 57 वर्षीय हरिदास की मौत को लेकर बवाल खड़ा हो गया। मृतक के बेटे बंटी ने एमरजेंसी कक्ष के शीशे के दरवाजे तोड़ दिए और डाक्टरों पर लाापरवाही का आरोप लगाते हुए गाली गलोज की। हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान ने तोड़फोड़ कर रहे युवक को काबू कर बाहर किया। एमएस ऊना डॉ़ निर्दोष भारद्धाज व एएसपी ऊना प्रवीण धीमान मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, हरिदास निवासी नंगल सलांगडी को गत देर रात तबीयत खराब होने के बाद परिजनों द्वारा ऊना अस्पताल लाया गया, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान हरिदास की मौत हो गई। बेटे बंटी ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शीशे तोड़ दिए। डॉ़ निर्दोष का कहना है कि मरीज के कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी गई। इस बीच उनकी मौत हो गई। अस्पताल और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।