बीबीएन, 2 अक्तूबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे किसी व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी स्थित नगर परिषद कार्यालय में गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि रक्तदान करने से जहां मनुष्य स्वयं स्वस्थ रहता है, वहीं दूसरे को जीवनदान दे सकता है। मुख्य संसदीय सचिव ने इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अंहिसा की राह पर चलकर भारत को आज़ादी दिलाई। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व में निखार लाना चाहिए। इस अवसर पर लगभग 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया। नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पार्षद सुरजीत, राहुल, रमन कौशल, मदन लाल, कुलदीप व नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे।