समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता: रोहित ठाकुर
शिमला, 30 मई (हप्र) शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान है और इसी सोच के तहत ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। शिक्षा मंत्री शुक्रवार...
शिमला, 30 मई (हप्र)
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान है और इसी सोच के तहत ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
शिक्षा मंत्री शुक्रवार को शिमला जिला के चौपाल उपमंडल की नन्हार पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को सरकार से सीधे संवाद का अवसर मिला है और नन्हार की जनता अवश्य लाभान्वित होगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ किया जा रहा है। सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में शिक्षा विभाग के लिए 9800 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है।
23 मांगों पर किया विचार
कार्यक्रम में पहले तीन शिकायतें पंजीकृत थीं, जिनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान प्राप्त 23 मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नन्हार के 1.75 करोड़ की लागत से बने नए भवन का लोकार्पण किया और स्कूल को फर्नीचर, दीवार निर्माण तथा प्राथमिक स्कूल के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

