कपिल बस्सी
हमीरपुर, 2 सितंबर
भोरंज उपमंडल के बस्सी कस्बे के सोसाइटी के सेक्रेटरी बलजीत सिंह (46) निवासी गांव संगवाड ने जहर खाकर आत्हत्या कर ली। उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गई तथा केस दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिवारजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति शराब का काफी आदी था। जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।