बीबीएन (निस) : बरोटीवाला स्थित आदर्श क्रेडिट को. ऑपरेटिव सोसाइटी लोगों के लगभग 3.5 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई। पीड़ित लोगों ने इसकी शिकायत दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस को दी है। सुषमा देवी पत्नी जितेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सीएम को भेजे अपने ज्ञापन में कहा की उपरोक्त सोसाइटी ने बद्दी में 2014 में अपनी एक शाखा खोली थी। सोसाइटी ने इनको 5 साल तक निवेश करने व ज्यादा ब्याज देने के लिए प्रोत्साहित किया। फिर सोसाइटी लोगों के पैसे इकट्ठे करके भाग गई। दूसरी ओर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि आदर्श क्रेडिट को. आपरेटिव सोसाइटी के पीड़ितों की शिकायत उनके पास आई है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।