बीबीएन, 2 मई (निस)
देश के सबसे बड़े सुक्ष्म एवं लघु उद्योगों के संगठन लघु उद्योग भारती हिमाचल के जरूरतमंद लोगों के अलावा बद्दी के सभी सरकारी विभागों में कोविड किट बांटने का कार्य कर रही है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कंसल ने बताया कि इस समय बीबीएन क्षेत्र में कोरोना के बहुत ज्यादा केस पाये जा रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों ड्रग विभाग, बिजली विभाग, श्रम विभाग, सीडीआईएस, उद्योग विभाग, पुलिस विभाग, तहसील कार्यालय के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को कोविड किट बांटी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड किट के अंदर सर्जिकल मास्क, हैंड सेनिटाइजर, फ्लोर क्लीनर जैसी महत्वपूर्ण चीजें डाली गई हैं जिससे समय-समय पर कार्यालयों में सेनिटाइजेशन सुचारू रूप से होती रहे। फार्मा विंग के चेयरमैन चिरंजीव ठाकुर ने कहा कि लघु उद्योग भारती के साथ बहुत से छोटे छोटे फार्मा तथा काॅस्मेटिक से जुड़े उद्यमी दिन-रात जरूरत की चीजें बना रहे हैं। ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता रोबिन बंसल, लेबर आफिसर मनीष करोल, एसपी रोहित मालपानी, तहसीलदार मुकेश शर्मा ने लघु उद्योग भारती द्वारा चलाई जा रही कोविड सेवाओं की प्रशंसा करते धन्यवाद व्यक्त किया है।