मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कॉलेजों में होगा नारा लेखन, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

शिमला, 19 मार्च (हप्र) शिमला के उप-निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने आज शिमला में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र युवाओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के तहत जिले के...
Advertisement

शिमला, 19 मार्च (हप्र)

शिमला के उप-निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने आज शिमला में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र युवाओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के तहत जिले के सभी महाविद्यालयों में नारा लेखन प्रतियोगिता एवं वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय बोली एवं हिन्दी भाषा में आयोजित की जा रही है, जिसकी थीम ‘मतदान’ एवं ‘लोकतंत्र’ सुनिश्चित की गई है। उन्होंने सभी महाविद्यालयों से श्रेष्ठ 5 नारा लेखन एवं 5 वीडियो एचडी क्वालिटी एवं अधिकतम 30 सैंकेड की अवधि के, 21 मार्च को सायं 5 बजे तक प्रतिभागियों के नाम, कक्षा एवं सम्पर्क सूत्र के साथ भेजना सुनिश्चित करने को कहा है।

Advertisement
Show comments