शिमला, 30 दिसंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से आज छह और लोगों की जान चली गई जबकि 220 नये मामले दर्ज किए गए। कोरोना से आज मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में दो-दो मौतें हुई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 919 हो गई है। प्रदेश में अब तक शिमला जिला में सर्वाधिक 254 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना के 220 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 40 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 38, शिमला में 31, मंडी और चंबा में 27-27, हमीरपुर में 15, बिलासपुर में 13, सिरमौर में 12, ऊना में 10, लाहौल स्पिति में 4 और किन्नौर में 3 मामलों की पुष्टि हुई है।
दिनोंदिन हो रही मौतों से कांग्रेस चिंतित : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने दिनोंदिन कोरोना से हो रही मौतों पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कोविड केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इन कोविड केंद्रों की कोई सुध नहीं ले रही है। सरकार ने कोविड संक्रिमत लोगों को रामभरोसे छोड़ दिया है।
कांगड़ा में दो की मौत : धर्मशाला/हमीरपुर (निस): कांगड़ा में बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं जिला में आज 35 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिला हमीरपुर में भी 15 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले।