सिग्मा स्कूल के छात्रों ने फिर बजाया सफलता का डंका
रामपुर बुशहर,15 मई (हप्र) रामपुर बुशहर के डकोलड़ स्थित सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस के छात्रों ने आज घोषित दसवीं की परीक्षा के परिणामों में एक बार फिर से सफलमा का डंका बजाया है। विद्यालय के 8 छात्रों ने 90 प्रतिशत...
Advertisement
रामपुर बुशहर,15 मई (हप्र)
रामपुर बुशहर के डकोलड़ स्थित सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस के छात्रों ने आज घोषित दसवीं की परीक्षा के परिणामों में एक बार फिर से सफलमा का डंका बजाया है। विद्यालय के 8 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 18 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। भूमिका शरेल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान बनाया। वहीं कनक ने 94.3 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा अंकित 92.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अतुल टंडन ने अध्यापकों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें साधुवाद देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Advertisement
Advertisement
×