शिमला, 29 सितंबर (निस)
भारी भूस्खलन और जमीन धंसने के चलते बीती रात से बंद शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग को आज दोपहर बाद फिर से दोनों ओर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। ये सड़क क्यारी बंगला के पास हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई थी।उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने इस सड़क के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब इस सड़क पर फंसे वाहनों को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। इस सड़क के बीती रात अवरुद्ध हो जाने के बाद शिमला और कालका के बीच वैकल्पिक मार्गों से यातायात चलाया गया। इस दौरान कुफरी से कंडाघाट, मैहली से कंडाघाट वाया जुनगा और टूटू से कुनिहार होकर यातायात जारी रखा गया। हालांकि शिमला से चंडीगढ़ की ओर निकले मालवाहक वाहनों खासकर सेब ढुलाई में लगे ट्रकों को आज दोपहर तक इस मार्ग के बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा रामपुर रोहड़ू कोटखाई और चौपाल से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को छैला से सोलन वाया नेरी पुल मार्ग से चलाया गया।