ज्ञान ठाकुर
निज संवाददाता
शिमला, 13 मई
शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के तकलेच में एक कार के गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों को जान चली गई। ये सभी लोग एक बारात में जा रहे थे। ये हादसा तकलेच के पुणा नामक स्थान पर हुआ। दुर्घटनाग्रस्त कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । इसमें सवार 7 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए । पुलिस के अनुसार यह गाड़ी बारात में कशापाट जा रही थी और चालक की कथित लापरवाही तथा तेज गति के कारण करीब 100 मीटर गहरी गहरी खाई में जा गिरी । इसे अशोक कुमार चला रहा था। दुर्घटना में जन्थल निवासी 45 वर्षीय लता देवी और उसकी बेटी 22 वर्षीय अंजलि, ख़्वाड़ी निवासी 45 वर्षीय मनोरमा और काशापाट निवासी 35 वर्षीय गिरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक अशोक कुमार और 28 वर्षीय कुलदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।