हमीरपुर, 28 अगस्त (निस)
भोरंज हलके में सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की सुरक्षा में चूक हुई। कंजयाण हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड होने से ठीके पहले हेलीपैड पर आवारा पशुओं का एक झुंड आ गया। पायलट को हेलीकॉप्टर को कुछ देर तक हवा में रखना पड़ा। पुलिस ने पशुओं को भगाया, तब हेलीकॉप्टर उतरा। इसी दौरान एक ड्रोन भी हवा में देखा गया। इस बारे में पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पशु अचानक आ गए और पुलिस ने उन्हें तत्काल भगा दिया। उन्होंने कहा कि हेलीपैड की चारदीवारी लगाई जाएगी।