ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ब्रो गांव में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

रामपुर बुशहर (हप्र) रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल द्वारा विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार 31 मई तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्थानीय लोगों में स्वछता के प्रति जागरूकता लाने के लिए रामपुर एचपीएस...
रामपुर जल विद्युत परियोजना बायल द्वारा 31मई तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत ब्रो गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते हुए स्कूली बच्चे।
Advertisement

रामपुर बुशहर (हप्र)

रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल द्वारा विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार 31 मई तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्थानीय लोगों में स्वछता के प्रति जागरूकता लाने के लिए रामपुर एचपीएस ने निरमंड विकास खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं माध्यमिक पाठशाला ब्रो के 150 विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता रैली का आयोजन ब्रो गांव में किया। स्वच्छता रैली के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा लोगों से सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने की अपील स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों एवं स्वच्छता नारों के माध्यम से की गई। इस अवसर पर इंजी. विकास मारवाह परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस ने कहा कि एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के दिशानिर्देशों के अनुसार 31 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement