शिमला, 11 अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश में 210 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार सातों आरोपियों को सीबीआई अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने सभी आरोपियों को तीन दिन का रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बता दे कि सीबीआई ने आईटीएफटी न्यू चंडीगढ़ के मालिक गुलशन शर्मा हिमाचल के काला अंब स्थित हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के विकास बंसल, रजनीश, एपेक्स संस्थान इंद्री करनाल, आईसीएल संस्थान अंबाला के संजीव प्रभाकर, रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कर्नल जोगेंद्र सिंह, हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब के रजिस्ट्रार पन्ना लाल शिवेंद्र को हिरासत में लिया था। सीबीआई ने इन पांचों संस्थानों के मालिक और प्रबंधन के लोगों को पंजाब, हरियाना, पंचकुला और नाहन सहित 8 जगहों से गिरफ्तार किया है।