रामपुर बुशहर (निस)
एसजेवीएन लिमिटेड के रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412मेगावाट) बायल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत आवासीय कॉलोनी दत्तनगर में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे रोपे। वसुधा वंदन का मूल उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों, विद्यालयों व कार्यालयों में पौधरोपण कर अमृत वाटिका का विकास करना है। इस अवसर महाप्रबंधक (प्रापण एवं संविदा) राजेश शर्मा ने कहा कि यह पौधारोपण स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी वीरों के प्रति अपना सम्मान एवं हार्दिक भाव व्यक्त करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्षों सहित महिला क्लब की सद्स्य भी उपस्थित रही। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने विभिन्न- 2 किस्म के पौधे रोपे।