मिनी मैराथन में संतोष और अर्चिता प्रथम
रामपुर बुशहर , 10 मई (हप्र)
निरमंड में प्रशासन व रेड क्रॉस सोसायटी यूनिट निरमंड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय रेड क्रॉस मेले के दौरान 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए निरमंड बस स्टैंड से खेल परिसर तमिउड़ी तक आयोजित 45 मिनट की मिनी मैराथन में युवा वर्ग में संतोष कुमार ने 18 मिनट में व युवतियों में अर्चिता ने 26 मिनट के सबसे कम समय में तय टारगेट को पार कर पहला स्थान प्राप्त किया।युवा वर्ग में राजकीय महाविद्यालय निरमंड में प्रथम वर्ष के छात्र दो जुड़वां भाइयों कुश व लव ने क्रमशः 19 मिनट व 19.2 मिनट में तय टारगेट को पार कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। तान्या ने 29 मिनट में व कुसुम ने 32 मिनट में तय टारगेट को पार करके क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू की उप मंडलीय यूनिट निरमंड के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।