संजौली मस्जिद विवाद फिर गरमाया
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर जारी विवाद एक बार फिर गरमा गया है। एक ओर ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन ने मस्जिद निर्माण को सही ठहराने के लिए नगर निगम शिमला के आयुक्त के पास औपचारिक आवेदन देने का निर्णय लिया है, वहीं दूसरी ओर हिंदू संघर्ष समिति ने मुस्लिम संगठन के दावों को झूठ करार देकर प्रदेश सरकार पर मुस्लिम पक्ष को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने सोमवार को शिमला में कहा कि मस्जिद में निर्माण कार्य अवैध श्रेणी में अवश्य आता है, लेकिन यह पूरी तरह गैरकानूनी नहीं है। समुदाय नियमों के अनुरूप इसे लीगल करवाने की प्रक्रिया शुरू करेगा और नगर निगम के पास अनुमति के लिए आवेदन दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और वे 9 मार्च को हाईकोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई के आदेशों का सम्मान करेंगे। दूसरी ओर हिंदू संघर्ष समिति के नेता विजय शर्मा ने कहा कि हाशमी द्वारा दिए गए तर्क झूठ का पुलिंदा हैं। शर्मा ने कहा कि इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी जैसे नेताओं ने भी अवैध मस्जिद को बचाने की कोशिश की थी और अब उसी दिशा में यह बयानबाज़ी हो रही है। विजय शर्मा ने दावा किया कि पांच बार कोर्ट के फैसले मुस्लिम पक्ष के खिलाफ आ चुके हैं, बावजूद इसके झूठे तथ्य दोहराए जा रहे हैं।
