ग्रामीण ओलंपियाड शीघ्र, प्रतिभाओं को तराशने में मिलेगी मदद : The Dainik Tribune

ग्रामीण ओलंपियाड शीघ्र, प्रतिभाओं को तराशने में मिलेगी मदद

ग्रामीण ओलंपियाड शीघ्र, प्रतिभाओं को तराशने में मिलेगी मदद

प्रतीकात्मक चित्र

शिमला, 18 मार्च (निस)

हिमाचल प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सुक्खू सरकार ग्रामीण ओलंपियाड का आयोजन करेगी। युवा सेवा एवं खेल विभाग ने ग्रामीण ओलंपियाड के आयोजन की योजना बनाई है। ग्रामीण ओलंपियाड से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के मद्देनजर खेलो इंडिया के तहत केंद्र से धनाबंटन का आग्रह किया जाएगा। लोक निर्माण एवं युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला में कही।

विक्रमादित्य ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत हिमाचल को धनाबंटन व प्रदेश में खेल अधोसंरचना विकास का ब्लू प्रिंट लेकर वह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं युवा सेवा व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर ग्रामीण ओलंपियाड के आयोजन के लिए खेलो इंडिया के तहत धनाबंटन का आग्रह करेंगे।

खेल नीति जल्द

लोक निर्माण एवं युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य में जल्द ही नयी खेल नीति बनाई जाएगी। विभाग ने हरियाणा, पंजाब व मध्य प्रदेश की खेल नीतियों का अध्ययन किया है। हिमाचल में हरियाणा की तर्ज पर खेल नीति बनेगी।

खेल परिषद की बैठक जल्द

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान राज्य खेल परिषद की बैठक का आयोजन नहीं किया गया। नतीजतन विभिन्न विभागों में खेल कोटे के तहत होने वाली भर्तियों में खेलों से जुड़े राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की भर्ती से जुड़ा मामला लटका रहा। उन्होंने कहा कि जल्द खेल परिषद की बैठक होगी। इसमें तमाम फैसलों के बाद खेल कोटे के तहत होने वाली भर्तियों का बैकलॉग निपटाया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में खेल कोटे के तहत सरकारी अदारों में 5 फीसद भर्तियों पर फैसला होगा।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All