शिमला, 11 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने नगर निगम शिमला के जल्द होने जा रहे आम चुनावों के लिए आज जिला प्रशासन ने वार्डों के आरक्षण का रोस्टर जारी कर दिया। इसी के साथ शहर में शिमला नगर निगम में चुनावों का शंखनाद हो गया है और चुनावी बिसात बिछनी भी आरंभ हो गई है। रोस्टर जारी होने के साथ ही शहर के हर वार्ड में चुनाव लड़ने वालों की तस्वीर भी साफ हो गई है। आज जारी किए गए रोस्टर के अनुसार नगर निगम के 41 वार्डों में से 21 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसमें 17 वार्ड ओपन महिलाओं और चार वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में सिर्फ 20 वार्डों में ही पुरुष उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। इसमें से तीन वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। सरकार की ओर से एक्ट में संशोधन किए जाने के बाद नगर निगम चुनाव में इस बार नया रोस्टर लागू होगा।
चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर
नगर निगम शिमला के सामान्य चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी किया गया है। इसके तहत वार्ड नम्बर 1 भराड़ी-महिला, वार्ड नम्बर 2 रूलधु भट्टा-महिला, वार्ड नम्बर 3 अप्पर कैथु-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 4 कैथु-महिला, वार्ड नम्बर 5 अन्नाडेल-अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 6 समरहिल-महिला, वार्ड नम्बर 7 टूटु- अनारक्षित, वार्ड नम्बर 8 मज्याट-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 9 बालुगंज-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 10 कच्ची घाटी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 11 टूटीकंडी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 12 नाभा-अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 13 फागली- अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 14 अप्पर कृष्णानगर- अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 15 लोअर कृष्णानगर- अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 16 राम बाजार गंज-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 17 लोअर बाजार-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 18 जाखू-महिला, वार्ड नम्बर 19 बेनमोर-महिला, वार्ड नम्बर 20 इंजन घर-महिला, वार्ड नम्बर 21 संजौली चैक-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 22 ढिंगुधार-महिला, वार्ड नम्बर 23 ढली-1-महिला, वार्ड नम्बर 24 ढली-2-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 25 शांति बिहार-महिला, वार्ड नम्बर 26 भट्टा कुफर-महिला, वार्ड नम्बर 27 सांगटी-महिला, वार्ड नम्बर 28 मल्याणा-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 29 पंथाघाटी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 30 कसुम्पटी-1-महिला, वार्ड नम्बर 31 कसुम्पटी-2-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 32 छोटा शिमला-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 33 ब्राॅक्होस्ट-महिला, वार्ड नम्बर 34 अप्पर विकासनगर-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 35 लोअर विकासनगर-अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 36 कंगनाधार-महिला, वार्ड नम्बर 37 पटयोग-महिला, वार्ड नम्बर 38 न्यू शिमला-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 39 खलीणी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 40 लोअर खलीणी-अनुसूचित जाति तथा वार्ड नम्बर 41 कनलोग-महिला के लिए आरक्षित किया गया है।