रामपुर बुशहर (निस) :
रामपुर जल विद्युत परियोजना (412मेगावाट) से प्रभावित गड़ेज पंचायत के बायल गांव की प्रभावित वाहन समिति की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। समिति की बैठक समिति के बायल स्थित दफ्तर में हुई जिसकी अध्यक्षता यूनियन के निवर्तमान उपप्रधान पदम सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन कर रोशन लाल को समिति का नया प्रधान चुन लिया गया, वहीं पदम सिंह को पुनः उपप्रधान चुना गया जबकि सुन्दर लाल को सचिव, मोहन लाल को सहसचिव, दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। जोगिंदर गुप्ता को समिति का सलाहकार और संजीव कुमार को उप-सलाहकार बनाया गया।