रामपुर बुशहर, 15 सितंबर (निस)
किन्नौर जिले के निगुलसरी में लगभग 400 मीटर तक बाधित हुए नेशनल हाईवे-5 की बहाली का कार्य अंतिम पड़ाव पर पहुंचा गया है। गत 7 सितंबर की रात पहाड़ दरकने के कारण यह सड़क टूटने के कारण किन्नौर का संपर्क देश से कटा हुआ है। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया है। बताया गया कि सड़क बहाली का कार्य 380 मीटर तक पूरा कर लिया गया है, अब केवल 20 मीटर की सड़क बहाली का कार्य बचा हुआ है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर मौजूद नेगी ने शुक्रवार को कहा कि पहाड़ दरकने से लगभग 400 मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। केवल 20 मीटर सड़क की बहाली का कार्य बचा है, जिसे कल तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
रज्जू-मार्ग से मंडियों तक पहुंचाये सेब-मटर
राजस्व मंत्री नेगी ने कहा, यह जरूरी था कि किसानों व बागवानों की फसलों को शीघ्र ही मंडी तक पहुंचाया जाए। इसके लिए निगुलसरी में रज्जू-मार्ग का निर्माण किया गया और सेब, मटर की फसलों को स्पैन के माध्यम से मंडियो तक पहुंचाया गया।
अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क घटाने से हिमाचल को नुकसान
हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्र सरकार द्वारा अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क घटाकर 15 प्रतिशत करने के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि इससे हिमाचल के बागवानों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस निर्णय पर दोबारा विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा पहले सेब आयात शुल्क को 75 से कम कर 50 प्रतिशत किया गया और अब 15 प्रतिशत किया जा रहा है।