हमीरपुर, 22 अगस्त (निस)
कुछ माह पूर्व भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को भारमुक्त कर दिया गया है। ये अधिकारी और कर्मचारी अब विभिन्न विभागों में जाकर कार्यभार संभालेंगे। आयोग से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को पूर्ण करवाने के लिए विशेष रूप से नियुक्त विशेष कार्यकारी अधिकारी अनुपम कुमार ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कार्मिक विभाग ने पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारमुक्त करने की अनुमति प्रदान की थी।