यशपाल कपूर/निस
सोलन, 9 सितंबर
प्रदेश में बरसात से सोलन जिला में हुई तबाही के बाद जिला सोलन में भवन मालिकों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिला सोलन प्रशासन ने जुलाई एंड तक क्षतिग्रस्त कुल 680 घरों की सूची केंद्र को भेजी। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक घर को केंद्र सरकार ने 1.65 लाख रुपए स्वीकृत किए है। यह धनराशि जल्द ही सीधे प्रभावित परिवारों के खाते में आएगी। इससे पहले भी राज्य सरकार की तरफ से इन भवन मालिकों को 1.45 लाख रुपए दिए जा चुके है। केंद्र से धनराशि आने के बाद अब प्रभावित परिवारों को कुल करीब तीन लाख तक की मदद हो जाएगी। हालांकि यह धनराशि उन्हें ही मिलेगी, जिनके पूरे मकान क्षतिग्रस्त है। ऐसे में पूरे मकान टूटने से नुकसान तो कहीं ज्यादा हुआ है, लेकिन प्रदेश और राज्य सरकार ने मिलकर जख्म पर कुछ महरम जरूर लगाने का काम किया है। बता दें कि जिला सोलन में इस बार अन्य वर्षों के मुकाबले अधिक बरसात हुई है। इसमें कई लोगों के आशियाने तबाह हो गए है। कुल 680 मकानों के लिए करीब 11 करोड़ 22 लाख रुपये स्वीकृत हुए। धर्मपुर ब्लाक के अंतर्गत कुल 283, कंडाघाट में 6 मकान, कुनिहार में 56,नालागढ़ में 145 तो सोलन में 190 टूटे घरों के मालिकों को धनराशि मुहैया करवाई जाएगी।
“जिला सोलन के 680 टूटे मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मदद मिलेगी। प्रत्येक परिवार को इस योजना के तहत 1.65 लाख रूपए मिलेंगे। प्रशासन ने इस योजना के लिए सूची भेजी थी। जो कि स्वीकृत हुई है। अब अगस्त महीनें में हुए टूटे हुए घरों की भी सूची बनाई जा रही है।”
– अजय कुमार यादव, एडीसी, सोलन