
प्रेम राज काश्यप/निस
रामपुर बुशहर, 28 जनवरी
निरमंड तहसील में सतलुज जल विधुत निगम लिमिटेड की निर्माणाधीन लूहरी जल विद्युत परियोजना (210 मेगावाट) के प्रमुख सुनील चौधरी ने आज निरमंड में आयोजित एक कार्यक्रम में क़ुर्पन खड़ उठाऊ सिंचाई एवं पेयजल योजना के प्रभावित परिवारों के लिये 3 करोड़ रुपये की दूसरी क़िस्त का चेक एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह की उपस्थिति में जल शक्ति विभाग के आनी मंडल के अधिशाषी अभियंता अजीत नेगी को भेंट किया। करीब 25 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाली इस उठाऊ पेय जल एवम सिंचाई योजना के लिए एसजेवीएनएल की लूहरी जल विद्युत परियोजना 8 करोड़ की राशि मुहैया करवा रही है। बाकी राशि हिमाचल सरकार दे रही है। सुनील चौधरी ने कहा कि परियोजना लगातार प्रभावित पंचायतों के लिए काम कर रही है।
इस अवसर पर बीडीसी निरमंड के अध्यक्ष दलीप ठाकुर, ग्राम पंचायत देहरा की प्रधान सरोज बाला,ग्राम पंचायत निथर के प्रधान जगदीश ठाकुर, उपप्रधान देहरा पंचायत यशपाल कटोच व अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग आनी अजित नेगी और एसजेवीएनएल के वरिष्ठ अधिकारी राजिंदर चौहान समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें