शिमला, 26 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश गुप्तचर विभाग (सीआईडी) ने आज शिमला में स्थित एपीजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामले में छापा मारा। एपीजी विश्वविद्यालय पर 15000 फर्जी डिग्रियां बेचने का आरोप है। इसी सिलसिले में यह छापामारी की गई। डीआईजी सीआईडी बिमल गुप्ता ने छापामारी की पुष्टि करते हुए कहा कि फर्जी डिग्री मामले में एपीजी विश्वविद्यालय से सीआईडी द्वारा गठित एसआईटी पिछले काफी समय से रिकॉर्ड देने को कह रही थी लेकिन विश्वविद्यालय आनाकानी कर रहा था। विश्वविद्यालय की आनाकानी के बाद सीआईडी ने सर्च वारंट लेकर आज छापामारी की। डीआईजी बिमल गुप्ता ने बताया कि छापामारी के बाद विश्वविद्यालय से बड़ी संख्या में रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है।