धर्मशाला, 31 अगस्त (निस)
जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के पुराने भवन को रेनोवेट करके पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल 1 सितम्बर को इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये जायेंगे । जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में रेडक्रॉस भवन का 15 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है।