शिमला, 8 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम रही है। कोरोना के पॉजिटिव मामलों में भारी गिरावट आई है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 100 फीसदी की ओर बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रिकवरी दर 96 फीसदी पार कर गई है और यह 100 फीसदी की ओर बढ़ रहा है। अब तक 54 हजार से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मरीज 1,200 से नीचे आ गए हैं। हिमाचल के लिए पिछले 38 दिन राहत भरे रहे हैं। इस अवधि में कोरोना के सक्रिय मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई और तेजी से मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और रिकवरी रेट 96.26 फीसदी पहुंच गया है।
हिमाचल में 2 की मौत, 136 नये मामले
शिमला (निस) : हिमाचल में कोरोना 136 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 47 मामले हमीरपुर जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा कांगड़ा में 31, शिमला में 13, सोलन में 11, मंडी में 10, ऊना में 8, चंबा में 6, कुल्लू और बिलासपुर में 4-4 तथा सिरमौर में 2 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में 1182 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 171 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। इस बीच प्रदेश में आज कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। ये मौते कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हुई है।
ऊना में 40 स्थानों पर लगेंगे कोविड वैक्सीन
शिमला (निस) : कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन आज ऊना जिला में तीन स्थानों पर आयोजित किया गया। उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि ऊना में 40 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाए जायेंगे।